स्वास्थ विभाग की कायाकल्प टीम ने स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में नवनिर्मित स्वास्थ केंद्र भवन में संचालित हुए स्वास्थ केंद्र पर आज विभाग की कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए केंद्र में व्याप्त कमियों आदि के बाद केंद्रों को कितने अंक दिए जाएंगे यह बाद में पता चलेगा। निरीक्षण हेतु डॉ. राकेश डावर एवं कुमारी चंपा चौहान झाबुआ से आए।

          हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय झाबुआ से जिला अलीराजपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी के अधीनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर तथा आम्बुआ स्वास्थ केंद्र पर कायाकल्प टीम जिसमें राकेश डावर एवं कुमारी चंपा चौहान आम्बुआ में नवनिर्मित भवन जिसमें अनेक कमियों की चर्चा विगत दिनों से समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हुई है मे टीम ने निरीक्षण किया भवन के अंदर दी जा रही सेवाओं हेतु उपलब्ध सामग्रियों साफ-सफाई, दवाइयों आदि के रखरखाव, दवा कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, लैब (प्रयोगशाला) तथा प्रसूति कक्ष, चिकित्सक कक्ष आदि का निरीक्षण किया भवन के अंदर बाहर की सफाई, पेयजल, निस्तार जल, नलो आदि की जानकारी दी गई ली गई टीम द्वारा संबंधित चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों से उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के विषय में चर्चा की निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य केंद्र को कितने अंक दिए जाएंगे यह बाद में पता चलेगा इस अवसर पर बीएमओ डॉ. गीत वर्मा, बी.ई.ई सवैसिंह चौहान, लेखापाल परमार, तथा डॉ. हितेश मशीह, डॉ. देवड़ा, आयुष चिकित्सक श्रीमती सविता डावर तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.