मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ इंदिरा आवास निवासी 80 वर्षीय कुष्ठ रोगी महिला रूमली पति पातलिया भील जो कि घर बार छोड़कर पंचायत प्रांगण में विगत दिनों से पड़ी है का समाचार प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित से मुलाकात कर दवाइयां तो दी मगर प्रमुख समस्या भोजन-पानी तथा रहने की कौन हल करेगा ?
इंदिरा आवास आम्बुआ में रहने वाली महिला जो कि कुष्ठ रोगी है तथा हांथ-पांव से लाचार होकर अपने निवास से लगभग आधा किलोमीटर दूर तक सड़क पर घिसट- घिसट कर पंचायत प्रांगण में आकर पिछले 1 सप्ताह से खुले आसमान तले पड़ी जिंदगी गुजार रही है।
