सड़क किनारे जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ा यात्री प्रतीक्षालय कहीं दुर्घटना का कारण न बन जाए

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

समीप ग्राम बोरझाड में वर्षो पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सड़क किनारे एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया था वह अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है जोकि कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

आम्बुआ ही नहीं वल्कि जिला मुख्यालय से लेकर जोबट तथा आज़ाद नगर तक सड़क मार्ग किनारे यात्रियों की सुविधा हेतु वर्षों पूर्व यात्री प्रतीक्षालयों के निर्माण कराए गए थे , इन्हीं सड़क मार्गों का पुनः निर्माण किया गया तो सड़क ऊंची हो गई तथा यात्री प्रतीक्षालय नीचे हो गए  साथ ही सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लोहे के नवीन प्रतिक्षालय बना देने से पुराने प्रतिक्षालयों में यात्रियों ने बैठना बंद कर दिया रख रखाव तथा सफाई नहीं होने के कारण वे जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गए इन्हीं में एक प्रतिक्षालय समीप ग्राम बोरझाड में बस स्टेंड (सड़क किनारे) जीर्ण शीर्ण हालत में गिरने की कगार पर है , समीप ही  दुकानें बनी हुई है तथा बस स्टेंड पर भीड़ भाड़ रहती है ऐसी स्थिति में यदि यह प्रतिक्षालय गिर गया तो भारी जनहानि संभव है, इसके पूर्व कि कोई  दुर्घटना हो प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

इनका कहना है

-यह धर्मशाला बहुत ही पुरानी है जो कि कभी भी गिर सकती है।पास में मेरी चाय नाश्ते की दुकान है।

गोबरिया गोयल 

-सड़क किनारे वर्षों पूर्व एक प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया था अब उसकी हालत खस्ता है  जिसे गिराना जरूरी है।

अमित गोयल, पान व्यावसाई 

-सडक किनारे बना यह प्रतिक्षालय बहुत ही पुराना है तथा सड़क निर्माण के कारण  यह गड्ढे में हो गया है तथा गंदगी के कारण वहां कोई बैठता नहीं है इसे गिरा देना जरूरी माना जा रहा है।

इशाक भाई बोहरा, किराना दुकानदार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.