मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सांवरिया जी से मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में पधारने के पूर्व भगवान श्री सांवरिया जी का आज 21 दिसंबर को आम्बुआ आगमन हुआ , श्री गणेश फेक्ट्री के पास से श्री सांवरिया सेठ के चलित विग्रह का भक्तों ने भव्य स्वागत करते हुए बैंड-बाजों के साथ विशाल चल समारोह के साथ नगर भ्रमण कराया गया , मार्ग में महिला भक्तों ने जम कर नृत्य किया, भगवान श्री सांवरिया जी को माहेश्वरी परिवार में अगवानी कर प्रतिष्ठित किया गया तथा पूजन अर्चन के बाद महाआरती की गई।
