श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में आकर्षक श्रृंगार किया, आरती हुई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

हिंदू सनातन धर्म का प्रमुख मास जो कि देवों के देव श्रृष्टि के जनक एवं संहारक महादेव को समर्पित है के आज प्रथम सोमवार को आम्बुआ के हथिनेश्वर महादेव मंदिर,आवास फलिया के त्रिलोकेश्वर, बीजासन माता मंदिर, त्रिनेत्र महादेव पुलिस थाना क्षेत्र तथा संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण स्थिति शिवालय आदि में शिवलिंगों का आकर्षक श्रंगार किया जा कर रात्रि में पूजन अर्चन पश्चात महा आरती कर भोग प्रसादी का वितरण किया गया , हथिनेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी श्री शंकर लाल पारिख ने आरती संपन्न की जिसमें अनेक शिव भक्तों,बाल शिव भक्त मंडल महिला मंडल तथा नरेंद्र राठौड़ तथा उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य शिव भक्तों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ आरती पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.