श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हथिनेश्वर महादेव की सवारी निकली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

हिंदू सनातन धर्म तथा भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज शिवालयों में भूतनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया दिन भर पूजा अर्चना अभिषेक किया गया तथा शाम को शिवजी की सवारी धूमधाम से निकली जा कर आरती पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया।

हिंदू सनातन धर्म के पवित्र महीने सावन माह के चौथे तथा अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक पूजन अर्चन करने हेतु भक्तों की विशेष कर महिलाओं की दिन भर भीड़ उमड़ती रही ।शाम के समय शिवजी का आकर्षक श्रंगार किया गया तथा आम्बुआ के हथनेशवर महादेव की सवारी धूमधाम से बैंड-बाजों के साथ तथा बम भोले के जयकारों के साथ क़स्बे में निकाली गई जिसका मार्ग में स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया यह सवारी पुनः शिवालय पहुंची जहां पर पूजा अर्चना पश्चात पंडित शंकर लाल पारिख द्वारा महाआरती संपन्न की गई। महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया।

यहां के अतिरिक्त त्रिलोकेश्रृवर महादेव तथा त्रिनेत्र महादेव मंदिर पुलिस थाना प्रांगण एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित शिवालय में भी दिन भर पूजा अर्चना आराधना अभिषेक का आयोजन संपन्न किए गए तथा शाम को आरती आदि संपन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.