शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा के द्वितीय दिन संध्या आरती पश्चात भगवान को शयन कराया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आवास फलिया में नवनिर्मित त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग तथा शिव परिवार के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में 20 फरवरी को विभिन्न आयोजनों के साथ संध्या आरती पश्चात भगवान को नियमानुसार शयन कराया गया। रात्रि में भजन मंडली द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 21 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

आम्बुआ आवास फलिया में जन सहयोग से निर्मित शिवालय में प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है जिसमें प्रथम दिन शोभा यात्रा पश्चात विभिन्न संस्कार विधि विधान से देवास से पधारे पंडित श्री मुकेश तिवारी द्वारा संपन्न कराए गए, जिसमें वेदी स्थापना श्रीगणेश पूजन, नवग्रह स्थापना पूजन, मंदिर वास्तु भगवान पूजन के बाद भगवान के विग्रहों का जलाधिवास के बाद 20 फरवरी को विभिन्न पूजन के साथ ही फलाधिवास, तथा हवन कार्य कराया गया इसके बाद स्तपन कार्यक्रम पश्चात संध्या आरती की गई। रात्रि के समय उमराली से आए भजन मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.