वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश 2025 के कैलेंडर विमोचन का शुभारंभ गोपाल गोशाला में किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश 2025 के कैलेंडर विमोचन का शुभारंभ गोपाल गौशाला में किया गया। आलीराजपुर जिले में संचालित पंडित कमलकिशोर नागर के सानिध्य में जिले की सबसे बड़ी गोपाल गौशाला में हरि सत्संग समिति खट्टाली द्वारा प्रतिमाह पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी गौ माता के लिए गो मिष्ठान  व हरि चरी खिलाई जाती है। 

हरि सत्संग समिति के प्रमुख दिलीप धनराज परवाल खट्टाली ने बताया कि  गौशाला में  पूर्णिमा महोत्सव का प्रारंभ धनराज परवाल की पुण्यतिथि से प्रारंभ किया था जो आज 57 प्रतिमाह उत्सव हो चुका है। समिति के गायक राजू भाई कोदे द्वारा  मधुर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई  एवं सहभोज  का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भरत माहेश्वरी आबुआ (जिला अध्यक्ष वेश्य महासम्मेलन)  एवं मुलेश बघेल ( भाजपा मंडल अध्यक्ष   खट्टाली )  गौ माता का दर्शन किया और गो मिष्ठान खिलाया। हरि सत्संग समिति द्वारा अतिथियों का दुपट्टा द्वारा स्वागत किया गया। श्री भरत भाई माहेश्वरी ने वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर में  वेश्य जाति 352  घटकों का  जातियों का विस्तृत जानकारी है। सभी  वैश्य घटक  बंधु के पद नाम और मोबाइल नंबर एवं  तिथि त्योहार सभी की विस्तृत जानकारी कैलेंडर में दी गई है एवं  इस आयोजन में उपस्थित  राधेश्याम जी मालानी कृष्णा कांत परवाल मदन लड़ा  पंकज जी परवाल (अलीराजपुर ) सुनील थेपड़िया मनोज परवाल दिनेश जी लड्डा सुरेश  जी लड्ढा  धनराज राठौड़ संतोष राठौड़ अनिल नगवाडीया मुकेश वर्मा     गो एवं गौशाला उत्थान संघ  के  जिला अध्यक्ष मनीष कुमार हीरालाल वाणी गोपाल गौशाला समिति के व्यवस्थापक संतोष कुमार रामदास वाणी वरिष्ठ सीताराम  वाणी कमलेश दामुसा वाणी  मुकेश रतनलाल वाणी  ( महामंत्री ) कैलाश वर्मा  प्रदीप नगवाडीया  प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र  ( राज )  योगेश  वाणी  इस आयोजन में विशेष   रमेश जी परवाल  ( अध्यापक)  का रहता है आभार मुकेश वाणी ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.