वेफर्स चॉकलेट बिस्किट लेने आए बच्चे मोबाइल ले भागे, खोजबीन जारी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

व्यापारियों के लिए यह खबर खबरदार रहने जैसी हो सकती है कई बार व्यापारी दुकान में सामान लेने या निकालने हेतु दुकान के अंदर या पीछे मुड़कर सामान निकालते हैं इसी चूक का फायदा असामाजिक तत्व उठा लेते हैं। आम्बुआ में भी एक चॉकलेट बिस्किट दुकान पर चॉकलेट लेने आए दो छोटे बच्चे एक महिला दुकानदार का कीमती मोबाइल ले भागे जिनकी  तलाश जारी है।

पंचायत प्रांगण क्षेत्र में रहने वाली सेवानिवृत शिक्षिका प्रमिला रूमणे  जिन के लड़के की सांची दूध तथा चॉकलेट बिस्किट आदि की दुकान पर तीन गंदे कपड़े पहने बच्चे लगभग 14-15 वर्ष के आए तथा उस समय दुकान पर पूर्व शिक्षिका मौजूद थे जिनसे बच्चों ने वैफर्स चॉकलेट मांगी जब वे पीछे मुड़कर सामान निकालने लगी तभी शोकेस पर रखा उनका मोबाइल वह बच्चे उठाकर भाग गए। यह स्थान अधिक चहल-पहल वाला नहीं है इस कारण किसी को मदद के लिए नहीं भुला सके। साथ ही उम्र दराज होने के कारण वह दुकान से बाहर आकर उनका पीछा भी नहीं कर सकी। कुछ समय बाद उन्होंने अपने पुत्र के मित्र को  बुलाया तथा जानकारी दी उसके बाद उसने थाने पर फोन किया साथ ही उनके लड़के को जो कि बाहर गया था को सूचना दी उनका लड़का आया तब उसे घटना की जानकारी दी तथा बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया मगर वे नहीं मिले इसके बाद उनकी ओर से उनके पुत्र वैभव ने पुलिस विभाग में सूचना दी गई जहां पर विवेचना कर खोजबीन की जा रही है। इस घटना के बाद व्यवसायियों को सचेत हो जाना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.