मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आज 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस पर थाना प्रांगण में भी कार्यक्रम आयोजित होने के समाचार है। हमारे संवाददाता को आम्बुआ पुलिस थाने पर तैनात थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले के साथ साथ क्षेत्र के पुलिश थानों पर भी विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए,उसी कड़ी में आज 21 दिसंबर को आम्बुआ थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के साथ ही स्कूल के बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ध्यान अभ्यास किया गया।

चूंकि पुलिस को अनेक तरह की ड्यूटी देनी होती है, रात्रि कालीन गस्त आदि के बाद भी अनेक चुनौती पूर्ण कार्यों के कारण उन पर मानसिक बौद्धिक दबाव बना रहता है,इस लिए मन की शांति हेतु ध्यान करना जरूरी होता है जिससे मन एकाग्र हो सके, इसलिए ध्यान योग सिखाया जा रहा है ताकि वे तनाव मुक्त जीवन जीते हुए अपने कर्तव्य पालन का निर्वहन कर सकें।