विश्व आदिवासी दिवस पर आम्बुआ में जुलूस निकाला, फिर मुख्य समारोह में शामिल हुए

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आज संपूर्ण विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आलीराजपुर जिले में जिला मुख्यालय तथा जोबट में कार्यक्रम (समारोह) धूम धाम से मनाया गया जिसमें शामिल होने के पूर्व आम्बुआ में एक रैली निकाली गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज ,9 अगस्त को विश्व भर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया गया आदिवासी बाहुल्य आलीराजपुर जिले में जिला मुख्यालय पर तथा तेहसील मुख्यालय जोबट में विशाल आयोजन संपन्न किए गए । जोबट कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व आम्बुआ में आदिवासी संगठन द्वारा भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल के मार्ग दर्शन में एक रैली आम्बुआ क़स्बे में निकाली गई जिसका स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया रैली का समापन राणापुंजा की मूर्ति को माल्यार्पण कर किया गया, तथा यहां से सभी जोबट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.