विधायक द्वारा विधान सभा क्षेत्र के दो ग्रामों में विद्युत डीपी का लोकार्पण किया गया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 192 जोबट की विधायक श्रीमती सेना पटेल द्वारा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झौरा तथा कुण्ड में दो विधुत डीपीयों का उद्धघाटन करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

विधुत डीपी का उद्धघाटन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सेना पटेल ने कहा कि ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग क्षेत्र में बिजली समस्या हल करने हेतु डीपी लगाने की थी जिसे आज हमने पूर्ण किया है अब आप सभी खेतों में सिंचाई कर आत्म निर्भर बन सकें गें,आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया तथा भारी मतों से विजई कराया तो अब मेरा भी फर्ज है कि मैं भी आप के कार्य कराऊ , क्षेत्र में विकास कार्य प्रथमिकता के साथ कराने का प्रयास किया जा रहा है बिजली सड़क पानी आदि की मांग जहां से भी मिल रही है वहां-वहां पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।

सेना पटेल सर्व प्रथम ग्राम पंचायत अडवाडा के ग्राम झौरा पहुंची जहां पर 705787 लाख तथा ग्राम कुण्ड में 718872 लाख की लागत से स्वीकृत डिपियों का उद्धघाटन किया। दोनों ग्रामों में विधायक सेना पटेल एवं साथ आए अतिथियों का परम्परानुसार भव्य स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के आवेदन भी विधायक को दिए गए जिन पर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया गया है, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुण्ड की सरपंच ताराबाई, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि अमानुल्ला पठान, डॉ राजेन्द्रसिंह राठौर, नारायण सिंह चौहान,दितलिया बघेल, रमेश बघेल, मुस्तफा बोहरा, चांद मोहम्मद मकरानी, पूर्व सरपंच डूंगरसिंह (कुण्ड), राजू पटेल (वड़ी), विक्रम सिंह रावत, नानसिंह कनेश, रूमसिंह भूरिया, विजय सिंह सरपंच क्रमशः देकालकुआ टैमाची ,चिचलाना एवं हरदासपुर तथा अनेक ग्रामीण पंच सरपंच आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन अमानुल्ला पठान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.