लोकसभा चुनाव : जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आम्बुआ में शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

18वीं लोकसभा हेतु प्रदेश के चौथे तथा अंतिम चरण का मतदान लोकसभा रतलाम के विधानसभा जोबट क्षेत्र के कस्बा आम्बुआ में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुऐ हालांकि अंतिम समय में लगभग 4:30 बजे से तेज आंधी तथा बूंदाबांदी ने तथा बिजली गुल हो जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया मतदान दलों को मोबाइल की लाइट से काम करना पड़ा समाचार लिखे जाने तक आम्बुआ के चारों मतदान केंद्र क्रमशः 222, 223, 224, 225 पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के समाचार है।

          मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ में सुबह 7 बजे से ही मतदान केदो पर भीड़ जुटना प्रारंभ हो गई थी भीषण गर्मी को देखते हुए हर कोई सुबह ठंडक में मतदान करना चाह रहा था विशेष कर महिलाओं की भीड़ अधिक देखी गई कस्बा क्षेत्र के मतदान केंद्र 222 पर दोपहर 11-12 बजे भीड़ कम हो गई तथा इक्का दुक्का  मतदाता आते रहे इधर शाम 4:30 बजे अचानक मौसम बदलाव और तेज हवा आंधी चलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया 5:45 बजे से  हल्की बूंदाबांदी होने लगी आंधी के कारण बिजली गुल हो जाने से मतदान केदो पर बिजली ठप हो जाने से मोबाइल की रोशनी में मतदान तथा अन्य कार्य संपन्न किए गए समाचार लिखे जाने तक आम्बुआ मतदान क्रमांक 222 पर 66.86% , 223 पर 70.89% , 224 पर 63.36% , 225 पर 61.15% प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

Comments are closed.