लापरवाही: हथिनी नदी असमय सुखी; उचित तरीके से पानी नहीं सहेजने के कारण स्टॉप डेम हुए खाली…

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

आम्बुआ बोरझाड़ के मध्य रेखा कही जाने वाली हथनी नदी पर बने स्टॉप डेम का पानी कड़ी शटर जीर्ण-शीर्ण लगा देने के कारण इस वर्ष भी पानी व्यर्थ बह जाने के कारण हथिनी नदी समय पूर्व सुख जाने के समाचार है जिस कारण भविष्य में जल संकट की आशंका बन रही है। आम्बुआ कस्बे के बाहर बहने वाली नदी पर वर्षों पूर्व बने स्टॉप डेम के कड़ी शटर (गेट) टूटे-फूटे हालत में इस वर्ष भी ग्राम पंचायत प्रशासन बोरझाड़ द्वारा लगा दिए गए इस स्टॉप डेम के कड़ी शटर विगत वर्षों से टूटी फूटी हालत में है बरसात में निकालकर नदी किनारे पटक दिए जाते हैं तथा वर्षा के बाद पुनः उसी हालत में लगा दिए जाते हैं पंचायत प्रशासन का कहना है कि उसके पास मरम्मत हेतु कोई बजट राशि नहीं है शासन को बार-बार लिखा जाता है मगर राशि स्वीकृति नहीं होती है।

इस वर्ष भी ऐसी ही हालत में कड़ी शटर लगा देने के कारण पानी व्यर्थ बह गया तथा स्टाफ डेम के साथ-साथ नदी भी सूख गई अभी वर्षा काल में लगभग 6 माह का समय शेष है भविष्य में जल संकट क्षेत्र में होने की आशंका है विशेषकर कृषकों पशुपालकों के पालतू जानवरों एवं जंगली जानवरों के लिए पानी की परेशानी होना ही है ग्रामीणों की मांग रही है कि स्टॉप डेम के गेट मरम्मत कर लगाया जाए ताकि पानी एकत्र हो सके अगले वर्ष ध्यान देना जरूरी माना जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.