लंपी वायरस तथा अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु गोवंशों का टीकाकरण

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों को गौवशों  में लंपी बीमारी के साथ-साथ विभिन्न मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा है ताकि गोवंश को बीमारी से बचाया जा सके।

जैसा की विदित है आम्बुआ के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, चिचलाना, आगौनी, हरदासपुर, बोरझाड़, सेवड़, सीतगांव, देकालकुआं, मोटाउमर, इटारा आदि गांवों में लंपी बीमारी का पता चला है जैसे-जैसे इनकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को मिल रही है वैसे-वैसे विभागीय अमला उपचार में  जुटता जा रहा है। हमारे आम्बुआ संवादाता को आम्बुआ पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत डॉ सोमला भाबर ने बताया कि आम्बुआ कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों मिल रही जानकारी पर तत्काल लंपी वायरस के बचाव हेतु तथा अन्य बीमारियों से बचाव हेतु गोवंशों का टीकाकरण किया जा रहा है अभी तक अन्य बीमारियों के लगभग 1000 से अधिक तथा लंपी बीमारी के 140 गोवशों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा अभी कार्य जारी है।

समीप ग्राम बोरझाड़ पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सक भारत सिंह ने बताया कि उन्होंने तथा टीम ने मोटाउमर, सेवड़ में टीकाकरण किया है लगभग 200 गोवंशों  का टीकाकरण किया जा चुका है अब ग्राम बोरझाड़ कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में आज 15 सितंबर को टीकाकरण किया जाना है अभी तक लंपी बीमारी से किसी गोवंश की मृत्यु की सूचना नहीं मिली है हालांकि क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप है जिसकी रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.