मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ में आज नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र बनकर उसका लोकार्पण किया गया। आज के बाद बीमारों को समुचित स्वास्थ्य सेवाऐ मिलेगी। यहां जो भी कमियां है उन्हें समयानुसार पूर्ण किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू चलाने हेतु रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठकें हो तथा सदस्य बनाए जाए ताकि अधिक धनार्जन हो सके।
उक्त बात आज 7 नवंबर को आम्बुआ में 1 करोड़ 31 लाख की लागत से निर्मित आरोग्य केंद्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने की। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जो कि जोबट विधानसभा उपचुनाव में यहां आए थे तथा उन्होंने जो घोषणा की थी वह सभी पूर्ण की जा रही है आम्बुआ में स्वास्थ्य केंद्र भवन भी उसी कड़ी में है यहां नागरिकों की ओर से सरपंच रमेश रावत ने बी.एम.ओ कार्यालय जो कि अलीराजपुर मुख्यालय पर संचालित किया जा रहा है को आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर पुनः करने की मांग पर मंत्री जी ने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके को तत्काल निर्देशित किया कि कार्यालय यहां संचालित करें यहां पर अन्य कई मांगों के आवेदन सरपंचों, ग्रामीणों ने दिऐ। आम्बुआ में मुख्यमंत्री जी द्वारा मुक्तिधाम हेतु घोषित राशि नहीं मिलने से अधूरा पड़े कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु राशि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाए जाए तथा शासन की 33 योजनाएं पात्र व्यक्तियों को मिलें ऐसी व्यवस्था हो।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रभारी मंत्री से अति शीघ्र समस्याओं के निराकरण की अपील की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने अपने संबोधन में मंत्री जी को विधानसभा क्षेत्र तथा आम्बुआ क्षेत्र की समस्याएं बताई साथ हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा सतत् विकास कराते रहने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता नागरसिंह चौहान, जिलाधीश राघवेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, जिला पंचायत सीईओ, इंदरसिंह डावर, विशाल रावत, मुकामसिंह डावर, मांगीलाल चौहान, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, महामंत्री गुरुवतं पटेल (बबलू) लोकेंद्र सिंह राठौर, भरत माहेश्वरी, नीलेश राठौड़, यश राठौड़ ,उपसरपंच थानसिंह भयडिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व आए अतिथियों का जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके, डाॅ हितेश मशीह, सरपंच रमेश रावत, डाॅ देवड़ा, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, साजिद शेख, हुसैन बोहरा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने स्वागत किया। आभार जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश ढोके ने किया।
निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया
