मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ ग्राम से बाहर की सीमा से होकर गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 बिगत वषों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है इस मार्ग को डबल पट्टी मार्ग बनाया जा ना है वह न जाने कब बनेगा इस नऐ बनाने के चक्कर में पुराने की मरम्मत तक नहीं हो रही हैं।

Comments are closed.