राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 दुर्दशा का शिकार

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आम्बुआ ग्राम से बाहर की सीमा से होकर गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 बिगत वषों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है इस मार्ग को डबल पट्टी मार्ग बनाया जा ना है वह न जाने कब बनेगा  इस नऐ बनाने के चक्कर में पुराने की मरम्मत तक नहीं हो रही हैं।

आम्बुआ से गुजरात सीमा सेजावाड़ा तक टूलेन सड़क मार्ग का निर्माण किया जना है।यह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 कई वर्षों से अपने उद्धार की राह देख रहा है हर बार अब बनेगा तब बनेगा की बातें होती रही हैं और फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। विगत वर्ष मार्ग निर्माण की मंजूरी भी मिल गई मगर यह मार्ग आजाद नगर से होकर गुजर ने के कारण इसे बाहरी क्षेत्र( बायपास) से निकाला जाना है जिसके लिऐ जमीन अधिग्रहण किया जाना था मगर किसानो ने जमीन देने से मना कर दिया तथा आंदोलन कर दिया जिसका कोई हल नहीं निकला नतीजा कार्य प्रारंभ नहीं हो सका और यह मार्ग आम्बुआ से सेजावाड़ा तक गड्ढे में तब्दील हो चुका है रोड के दोनो किनारों मैं गहरे गहरे गड्ढे  जोकि एकफीट तक गहरे हैं जिस कारण मार्ग पर क‌ई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है क्षेत्रीय नागरिकों तथा वाहन चालकों की मांग है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए जब तक कार्य नहीं होता तब तक सड़क तथा किनारों की मरम्मत कराई जाए ताकि वर्षा काल में वाहन सुगमता से चल सके।

Comments are closed.