राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस संपूर्ण क्षेत्र में धूम -धाम से मनाया गया

0

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ

भारतीय स्वतंत्रता की 78वीं वर्ष गांठ आम्बुआ तथा आस-पास के क्षेत्र की पंचायतों तथा शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न शासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण कर सलामी दी गई।

         क्षेत्र में आज 15 अगस्त के पावन दिवस पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया,शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई तथा पंचायत प्रांगण में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जहां पर पंचायत सचिव नवल सिंह डुडवे ने ध्वजारोहण किया ध्वज को पुलिस अधिकारियों द्वारा सलामी दी गई, इसी तरह पुलिस थाने पर थानाप्रभारी योगेन्द्र मंडलोई, हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया, बालक- कन्या प्राथमिक विद्यालय में श्री मति मंजुला जमरा, सहकारी समिति में सहायक प्रबंधक तकसिंह रावत , मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में संचालक मनोरमा रामचन्द्र माहेश्वरी, अंशुल विद्यालय में इंदिरा माहेश्वरी, टेलेंट पब्लिक स्कूल में संचालक गजेंद्र राठौड़, सहकारी समिति बोरझाड में प्रबंधक महेंद्र सिंह राठौर, बोहरा मस्जिद प्रांगण में मुल्ला बुरहानुद्दीन तथा पंचायत उपचुनाव के कारण क्षेत्र में आचार सहिंता लगी होने के कारण पंचायतों में पंचायत सचिवों ने ध्वजारोहण किया आम्बुआ में झंडा बंधन कार्यक्रम में सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयडिया,पंच, पत्रकार गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा फहराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.