रपट पर गहरे-गहरे गड्ढे आने जाने वाले परेशान, पुलिया ऊंची करने की मांग

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के श्री शंकर मंदिर प्रांगण में बोरझाड़ मार्ग तक जाने वाले मार्ग पर बनी रपट पर गड्ढे हो  जाने से पैदल तथा दो पहिया वाहन से गुजरने वाले परेशान हो रहे हैं पुलिया नीचे होने से कई बार नदी की बाढ़ में यह डूब जाती है आम्बुआ से बोरझाड़ जाने हेतु यह सीधा तथा कम दूरी का मार्ग है यहां नई पुलिया बनाने की मांग की जाती रही है।

 आम्बुआ श्री राम मंदिर के पास से गुजरने वाला बोरझाड़  तथा जोबट जाने हेतु कम दूरी का मार्ग जो कि मंदिर से आगे कब्रिस्तान के पास से गुजरता है इस तरह यह मार्ग हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लिए महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है मुस्लिम समाज के लोगों को कब्रिस्तान तथा बोरझाड़ में स्थित गौरी शाह बाबा की दरगाह पर जाने हेतु यह मार्ग उपयोग में आता है इसी तरह हिंदू समाज के लोगों के लिए इस मार्ग पर राम मंदिर की ओर से नाग मंदिर तथा टेकरी वाली अंबे माता मंदिर जाने के लिए तथा बौहरा मस्जिद की ओर से हिंदू समाज के लोगों को राम मंदिर नाग मंदिर शंकर मंदिर हनुमान मंदिर तथा अंबे माता मंदिर तक आने जाने हेतु यह रपट (पुलिया) उपयोगी है इस पुलिया को ऊंचा करने तथा नवीन पुलिया निर्माण की मांग सभी समुदाय के लोगों द्वारा की जा रही है पुलिया पर गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण यहां गंदा पानी तथा कीचड़ भरा रहता है जिस कारण मंदिर या दरगाह या कब्रिस्तान जाने वालों को पाक और पवित्रता पर असर पड़ता है उन्हें गंदगी से होकर निकलना पड़ता है यदि पुलिया बन जाती है तो सभी को राहत मिलेगी।

इनका कहना है

यह छोटी पुलिया तथा रपट हमने देखी है आगामी समय में हम किसी मद से इसके निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कर इसे बनवाने का प्रयास करेंगे।

रमेश रावत, सरपंच ग्राम पंचायत आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.