मुस्लिम जमात ने धूमधाम से मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क़स्बे में आज मिलादुन्नबी के अवसर पर इस्लाम धर्म को मानने वालों ने डी.जे की धुन पर एक विशाल जुलूस हाथों में धर्म से संबंधित झंणडों को लहराते हुए निकाला गया।

 

आम्बुआ मुस्लिम जमात के सदर जनाब सकील मोहम्मद कुरेशी ने हमारे संवाददाता को बताया कि अल्लाह के आखिरी नबी इस्लामी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मिलाद-उन-नबी यानि मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है, इसी कड़ी में आज आम्बुआ में भी मस्जिद प्रांगण से एक विशाल जुलूस डी.जे के साथ निकाला गया जिसमें खुशी का इजहार करते हुए युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की जुलूस क़स्बे से घूमते हुए पुनः मस्जिद क्षेत्र में पहुंच कर समाप्त हुआ, जहां पर अमन-चैन की दुआ मांगी गई, तथा एक दूसरे के गले मिल कर मुबारक बाद दी गई, अन्य समाज जनों ने मुस्लिम जमात को मिलादुन्नबी की हार्दिक बधाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.