मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
बारिश क्षेत्र से लगभग बिदा ले चुकी थी मगर पिछले एक हफ्ते से अचानक मावठे की बारिश ने क्षेत्र को तर-बतर कर दिया इस अचानक हुई वर्षा से खरीफ फसल जो कि कृषकों ने काट कर खेत खलिहानों में रख दी थी कपास की फसल भी चुनने को तैयार खड़ी थी को भारी नुक्सान पहुंचा दिया है खराब होने वाली फसलों में मक्का ज्वार बाजरा मूंग उड़द चवला सोयाबीन आदि प्रमुख आर्थिक तथा खाद्यान्न फसलें बुरी तरह से प्रभावित होकर कृषकों को आर्थिक हानि होने की बात किसान कह रहे हैं यही नहीं आगामी रबी सीजन की तैयारी पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है।आज सुबह क्षेत्र में अचानक कोहरा छा गया जिस कारण दूर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण वाहन चालकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी , जानकारों के मुताबिक अब बारिश के बिदाई का समय आ गया है।
