मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

बारिश क्षेत्र से लगभग बिदा ले चुकी थी मगर पिछले एक हफ्ते से अचानक मावठे की बारिश ने क्षेत्र को तर-बतर कर दिया इस अचानक हुई वर्षा से खरीफ फसल जो कि कृषकों ने काट कर खेत  खलिहानों में रख दी थी कपास की फसल भी चुनने को तैयार खड़ी थी को भारी नुक्सान पहुंचा दिया है खराब होने वाली फसलों में मक्का ज्वार बाजरा मूंग उड़द चवला सोयाबीन आदि प्रमुख आर्थिक तथा खाद्यान्न फसलें बुरी तरह से प्रभावित होकर कृषकों को आर्थिक हानि होने की बात किसान कह रहे हैं यही नहीं आगामी रबी सीजन की तैयारी पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है।आज सुबह क्षेत्र में अचानक कोहरा छा गया जिस कारण दूर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण वाहन चालकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी , जानकारों के मुताबिक अब बारिश के बिदाई का समय आ गया है।

क्या कहते हैं किसान 

-बे मौसम हुई इस बारिश ने फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है शासन प्रशासन को तत्काल घ्यान देना चाहिए।

कमलसिंह कनेश, ग्राम भोरदू

-खेतों में कटी पड़ी फसलें खराब करदी है इस असमय हुई बारिश ने, बहुत नुक्सान पहुंचा दिया है,

राजू पटेल ग्राम – वड़ी

-खेतों में तैयार खड़ी कपास फसल के फूल पानी के कारण खराब हो गये जिस कारण बाजार में भाव नहीं मिल रहें हैं।

अमरसिंह डुडबे, ग्राम – मोटाउमर 

-इस मावठे की बारिश ने हम किसानों की कमर तोड़ दी पहले अतिवर्षा से फसलें खराब हुई और अब मावठे ने हालत पतली कर दी,शासन प्रशासन को अविलंब सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

अमानुल्लाह पठान, विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र जोबट कस्बा आम्बुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.