मनीषा रावत की उपलब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष, स्वागत में जुलूस निकाला

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

समीप ग्रामीण क्षेत्र छोटा इटारा निवासी आदिवासी समुदाय की सुपुत्री कुं. मनीषा रावत द्वारा एम.पी.पीएसी परिक्षा उत्तीर्ण कर विकास खण्ड अधिकारी का पद प्राप्त करने की खुशी में ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है , उन्होंने ने इस मौके पर विशाल वाहन रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया।

              मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र छोटा इटारा निवासी एडवोकेट श्री अजमेर सिंह रावत तथा शिक्षिका मां श्रीमती शोभना रावत की सुपुत्री कुं. मनीषा रावत ने वर्ष 2023 में एम.पी.पीएसी की परिक्षा में सफलता प्राप्त कर विकास खण्ड अधिकारी पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग॥ के पद पर नियुक्त होने पर ग्रामीण क्षेत्र छोटा इटारा एवं वर्तमान निवास बोरझाड में खुशी की लहर व्याप्त है, ग्रामीणों ने खुशी में अपनी लाड़ली बेटी का भव्य स्वागत करते हुए विशाल वाहन रैली आम्बुआ,बोरझाड, से लेकर छोटा इटारा तक निकाल कर खुशी का इजहार किया। स्मरण रहे कि कु. मनीषा की प्राथमिक शिक्षा आम्बुआ में निजी शिक्षण संस्था में हुई थी, उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल, सरपंच, बोरझाड, छोटा इटारा, टैमाची आदि के साथ ही परिजनों,नाते रिश्तेदारों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.