मधु मक्खियों ने तीन लोगों को डंक मारकर घायल किया, एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यदि आपके बच्चे पढ़ने तथा आप आधार कार्ड बनवाने जा रहें हैं तो सावधान हो जाएं, कयोंकि बस स्टैंड के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा वहां संचालित आधार केंद्र के पास विशाल मधुमक्खी का छत्ता लगा होने से मक्खियां आने जाने वालों पर हमला कर घायल कर रहीं है। 

मिली जानकारी अनुसार स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं तथा यहां पर विगत वर्षों से आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं जिस कारण यहां प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है,इधर मधुमक्खियां विगत तीन दिनों से कुछ लोगों को घायल भी कर चुकी हैं, इसी कड़ी में आज दिनांक 24 फरवरी को भी एक युवक को मक्खियों ने घायल कर दिया उसे इतना डंक मारा कि वह  बेहोश हो गया जिसे जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने की खबर है, पत्रकार संघ आम्बुआ की अपील है कि जो भी यहां जाएं होशियार रहे ताकि मक्खियों से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.