भारतीय गणतंत्र की 76वीं वर्षगांठ आम्बुआ में भी धूमधाम से मनाई गई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आज 26 जनवरी को आम्बुआ तथा आस पास की ग्राम पंचायतों तथा शिक्षण संस्थाओं में भारतीय गणतंत्र की 76  बीं वर्ष गांठ पर शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई तथा पंचायत प्रांगण में आम्बुआ सरपंच रमेश रावत उप सरपंच थानसिंह भयडिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तदोपरांत शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों द्वारा सराहा जा कर नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।

शिक्षण संस्थाओं में प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री उ मा वि, टेलेंट पब्लिक, अंशुल विद्यामंदिर,मां पार्वती मेमोरियल स्कूल के विधार्थी शामिल हुए। पंचायत के अलावा आदिमजाति सेवा सहकारी समिति में प्रवंधक डी एल भयडिया,पी एम श्री उ मा वि में प्रभारी प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया, स्वास्थ केन्द्र में बी.एम.ओ डां प्रेमप्रकाश पटेल,बालक प्रा वि में मुकाम सिंह, पुलिस थाना प्रांगण में थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर तथा दाउदी बोहरा मस्जिद प्रांगण में वाली मुल्ला शब्बीर भाई कोहावाला ने ध्वजारोहण किया, पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पंच, पत्रकार, तथा पंचायत सचिव नवल सिंह डुडवे एवं पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमानुल्ला पठान ने तथा महेंद्र सिंह रावत युवा नेता ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.