भक्ति करनी नहीं पड़ती है बल्कि होने लगती है : महा मंडलेश्वर सेवानंदजी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

हम सनातनी हिन्दू है कुछ लोगों ने हमें भ्रमित कर दिया है इस कारण कुछ लोग अपना धर्म छोड़कर अधर्म का रास्ता अपना रहे हैं हमें हमारा धर्म नहीं छोड़ना है,। साधु संतों का संग करो वे हमें असुरी   शक्तियों से बचाते हैं।

           उक्त विचार आज आम्बुआ में आवास फलिया में नवनिर्मित त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग सहित शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थित सनातन सेवा आश्रम काछला के सद्गुरु महा मंडलेश्वर श्री सेवानंद जी गिरि महाराज ने धर्म सभा में व्यक्त करते हुए कहे, आगे आपने बताया कि हमें दुष्टों का साथ छोड़ देना चाहिए, हमें व्यसनों को छोड़ देना चाहिए, साधु-संत लम्बी उम्र जीते हैं, जबकि व्यसनों में लिप्तों का जीवन छोटा होता है, हमें संतों के अनुभवों से सीख कर सत्य पर चलना चाहिए और असत्य का मार्ग छोड़ देना चाहिए,अंत समय में भक्ति ही साथ जाएगी भक्ति सद्गुरु से प्राप्त करना चाहिए, परमात्मा से प्रार्थना करते रहें परमात्मा हमारे साथ रहता है।

      धर्म सभा को देवास से पधारे पंडित श्री मुकेश तिवारी ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की । प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज से शुभारम्भ पूर्व बैंड-बाजों, ढोल मांदल की धुन पर कलश यात्रा शंकर मंदिर प्रांगण से निकाली गई जो कि कस्बे में घूमते हुए आवास फलिया में नवनिर्मित त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान के विग्रहों को पूजन हेतु उचित स्थल पर विराजमान किया गया, यहां पर आगे के सभी विधि विधान पूर्ण किए जाने वाले हैं, शोभायात्रा में सनातन सेवा आश्रम काछला के सेवादार, संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी, श्री राम मंदिर आम्बुआ के पुजारी श्री शंकर लाल पारिख,तथा कस्बे के धर्म प्रेमी भक्तों एवं त्रिलोकेश्वर मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.