मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफदल सैफुद्दीन साहब और 52 वे धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन मौला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अनुसार। इस वर्ष भी बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ के तत्वाधान में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 10 का आयोजन आम्बुआ के सोफिया ग्राउंड पर किया स्पर्धा में छोटा उदयपुर, कुक्षी, दाहोद,महेश्वर, आजाद नगर,आलीराजपुर,आम्बुआ, डही, नानपुर, बड़वानी, सहित 20 टीमों ने हिस्सा लिया।
