बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ ने जमाया खिताब पर कब्जा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफदल सैफुद्दीन साहब और 52 वे धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन मौला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अनुसार। इस वर्ष भी बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ के तत्वाधान में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 10 का आयोजन आम्बुआ के सोफिया ग्राउंड पर किया स्पर्धा में छोटा उदयपुर, कुक्षी, दाहोद,महेश्वर, आजाद नगर,आलीराजपुर,आम्बुआ, डही, नानपुर, बड़वानी, सहित 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

खिताबी मुकाबला बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ और हकीमी क्रिकेट क्लब आजाद नगर (भाबरा) के बीच खेला गया जिसमें आम्बुआ ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भाबरा के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए भाबरा की टीम मात्र 42 रनों पर सिमट गई। बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ ने 70 रनों से मैच जीत कर खिताब पर कब्जा किया। मेंन ऑफ द मैच मुस्तफा आंबा वाला तथा मेम ऑफ द सीरीज ताहेर भुरका भाभरा रहे। विजेता और उपविजेता टीम को अतिथि जनाब मुल्ला बुरहानुद्दीन द्वारा पुरस्कृत किया। सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 28786 तथा द्वितीय पुरस्कार 15553 रखा गया था । टूर्नामेंट को देखने के लिए आम्बुआ तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र तथा बाहर से खेल प्रेमी आए थे।  बुरहानी क्रिकेट क्लब आम्बुआ तथा बोहरा समाज के युवाओं एवं गोविंदा महेश्वरी.. आसिफ शेख का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.