बाल शिव भक्तों ने पहली बार किया रेल का सफर किया, रोमांच से भरे नजर आए बच्चे

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की सद्प्रेरणा  से आम्बुआ में गठित बाल शिव भक्त मंडल के बाल भक्तों ने प्रथम बार रेल का सफर किया। रोमांच से भरे बच्चों को रेल यात्रा का अनुभव मिला यह शिक्षाप्रद  सफर उन्हें वर्षों याद रहेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्बुआ शिवालय के नन्हे भक्त जिन्होंने सद्गुरु जिनका अभी तक उन्हें साक्षात दर्शन नहीं किया इसके बावजूद उन्होंने टीवी के माध्यम से शिव पुराण सुनते हुए पूज्य गुरुदेव से ऐसे जुड़े की वह  प्रति रविवार मंदिरों की सफाई तथा शाम को प्रदोष काल में शिवजी की आरती क्रम विगत कई महीनो से चला आ रहा है अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व क्षेत्र में अक्षत कलश पूजन आदि में भी बच्चे सहयोग कर रहे हैं बच्चों ने मंडल संयोजक के मार्गदर्शन में एक शैक्षणिक यात्रा रेल द्वारा की गई अलीराजपुर से जोबट तथा जोबट से अलीराजपुर तक टिकट  लेकर सभी ने यात्रा की कई बच्चों ने प्रथम बार रेल देखि और पहली बार रेल की सवारी की रेल में बच्चे बहुत रोमांचित हुए उन्होंने कई तरह की जानकारियां रेल संबंधी प्राप्त की रेल यात्रा के बाद अलीराजपुर में सुरेंद्र उद्यान में झूले चकरी फिसल पट्टी पर मनोरंजन के बाद टिफ़िन पार्टी  भी की तत्पश्चात मालवाई स्थित मां चामुंडा तथा शिवजी आदि देवी देवताओं के दर्शन कर अंग्रेजी वर्ष को विदा किया सुखद यात्रा से बच्चों  में हर्ष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.