बारिश थमी ग्रामीण कृषक खेतों में बची हुई फसलें समेटने में जुट गए, हाट बाजार में भीड़ घटी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में विगत सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश से चिंतित कृषकों को बारिश थमने से राहत मिली है, अधिक बारिश के कारण फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है जो कुछ शेष बचा उसे समेटने में कृषक जुट रहे हैं जिस कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।

          इस वर्ष बारिश ने विगत वर्षो के रिकार्ड तोड दिया , क्षेत्र में मानसून लंबे समय तक सक्रिय रहा जिस कारण खेतों में खड़ी फसलें सड़ने लगी थी कृषक रोज प्रार्थना कर रहे थे कि वर्षा रूक जाए अभी वर्षा थमी तो कृषक खेतों की ओर चल पड़े जो बचा है उसको समेट सुरक्षित रखा जा सके इन फसलों में उड़द सोयाबीन मक्का बाजरा आदि है खेतों में कार्य करने के कारण ग्रामीण बाजारों में नहीं आ रहे हैं आम्बुआ में आज साप्ताहिक हाट बाजार होने के बाबजूद भीड़ नहीं दिखाई दी जिससे बाहर से आने वाले व्यापारियों में मायूसी देखी गई।हमेशा गुलजार रहने वाला बस स्टैंड बाजार के दिन खाली नजर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.