बांग्लादेश हिंदू समाज पर हो रहे ज़ुल्म तथा अत्याचार के विरोध में आम्बुआ बंद रहा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

पड़ोसी देश बांग्लादेश देश में विगत महिनों हुए तख्ता पलट के बाद मची अफरातफरी में वहां के बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदू समाज पर हमले किए जा रहे हैं,लूट खसोट के साथ ही शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

खुलेआम मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है जिसका विरोध संपूर्ण भारत के साथ मध्यप्रदेश के सुदूर आदिवासी अंचल आलीराजपुर जिले में तथा ग्रामीण क्षेत्र आम्बुआ में भी आज 4 दिसंबर को किया गया, यहां सैकड़ों सर्व हिंदू समाज जन जिला मुख्यालय पर धरना आंदोलन में शामिल हुए तथा रैली निकाल कर विरोध जताया, रैली में शामिल होने के लिए सभी चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के माध्यम से पहुंचे। ग्रामीण दिन भर बाजार में सामान चाय-नाश्ता पान गुटखा आदि के लिए भटकते नजर आए।आम्बुआ में आज समस्त व्यावसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जा कर बंद को शत् प्रतिशत सफलता प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.