बस में चढ़ते समय नाबालिगों ने युवती का मोबाइल निकाला 

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ बस स्टैंड पर एक युवती का मोबाइल उस समय किसी ने निकाल लिया जब बस में सवार हो रही थी। उसे जब  एहसास हुआ तो खोजबीन की गई तभी कुछ दूरी पर तीन बालक दिखाई दिए जिन पर शंका हुई तो उन्हें पड़कर थाने पर ले गए जहां उन्होंने चोरी का कबूलनामा कर एक खंडहर में छुपा कर रखा मोबाइल का पता बताया।

मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ बस स्टैंड पर एक युवती मोबाइल पर बात कर रही थी तभी बस आ गई तो उसने मोबाइल कंधे पर टंगे बैग के बाहरी जेब में मोबाइल रख बस में चढ़ने लगी उस समय उसका मोबाइल किसी ने निकाल लिया बस में बैठने के बाद उसने मोबाइल ढूंढा तो नहीं मिला इसके बाद उसने तथा अन्य ने बस स्टैंड क्षेत्र में खोजबीन की तो बस स्टैंड से कुछ दूरी पर तीन अनजान नाबालिक बच्चे दिखे उन्हें शंका के आधार पर पकड़ा तथा पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी से इनकार किया तब उन्हें लेकर थाने पर पहुंचे जहां पर उन्होंने चोरी कबूल की तथा पत्थर कारखाने के खंडहर में छुपा कर रखा मोबाइल दिखाया मोबाइल के साथ ही झोले में 1 लीटर तेल का पाऊच (पैकेट) भी मिला जिसे उन्होंने कहीं से चुराया था बच्चों ने बताया कि भाबरा क्षेत्र के है उनके मां-बाप गमले सजावट का सामान बेचते हैं क्योंकि बच्चे नाबालिक थे इस कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया नागरिकों तथा दुकानदार अब सचेत दिखाई दे रहे हैं तथा अनजान बच्चों पर नजर रखने की बात कही जा रही है।

Comments are closed.