प्राथमिक विद्यालय में छत से टपकते पानी से शिक्षक और बच्चे परेशान

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

बस स्टैंड के समीप स्थित कन्या एवं बालक प्राथमिक विद्यालय जो कि वर्षो पूर्व बनाया गया था आज उसके लगभग सभी कमरों की छतों से पानी टपक रहा है जिस कारण बच्चे तथा शिक्षक परेशान हैं। पानी से बचाव हेतु मरम्मत के नाम पर डाली गई तिरपाल भी मध्यान्ह भोजन सामग्री के साथ अज्ञात चोर ले गए, जिसकी रिपोर्ट थाने पर किए जाने की खबर है।

क़स्बे के बस स्टैंड क्षेत्र में वर्षो पूर्व पुराने कमरों को तोड़ कर कुछ कमरों का निर्माण किया गया था , इसी परिसर में माध्यमिक विद्यालय के भी कुछ कमरे संस्था तथा प्रशासनिक उदासीनता के कारण अनुपयोगी होकर पड़े हैं ।जिन कमरों में अभी‌ शिक्षण कार्य किया जा रहा है उनकी हालत खस्ता हाल है कमरों की छतों का प्लास्टर उखड़ चुका है तथा बारिश में विगत वर्षों से पानी टपक रहा था इस वर्ष भी यही स्थिति बनी हुई है ,पता चला है कि छतों से पानी के रिसाव रोकने हेतु मरम्मत के नाम से जो राशि आवंटित की थी उससे छतों पर तिरपाल बिछाया गया था विगत दिनों 8/8/2025 की दरमियानी रात को अज्ञात चोर छत पर पड़ी तिरपाल तथा समीप ही स्थित मध्यान्ह भोजन की रसोई में रखा खाद्यान्न गैस सिलेंडर तथा बर्तन आदि निकाल लें गये, तिरपाल चोरी हो जाने के कारण छतों से पानी टपक ने लगा है, जिस कारण बच्चे तथा शिक्षक परेशान हो रहे हैं साथ ही शिक्षण सामग्री भी खराब हो रही है संस्था कार्यालय में कार्यालयीन सामग्री को बचाने हेतु टेबल पर भी प्लास्टिक बिछाना पड़ रहा है।

इनका कहना है

संस्था के कमरों की छतों का प्लास्टर उखड़ गया है मरम्मत की जरूरत है।

मुकाम सिंह डुडबे, प्रा.अ. प्राथमिक विद्यालय

संस्था के कमरों में पानी टपक रहा था,पता लगने पर उन कमरों की छतों पर तिरपाल बिछाया गया था विगत दिनों अज्ञात चोर छत से तिरपाल तथा मध्यान्ह भोजन कक्ष से सामग्री चुरा ले गए तिरपाल चोरी के कारण छतों से पुनः पानी टपक ने लगा है।

लोंगसिंह भयडिया, प्राचार्य पी एमश्री उ मा वि आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.