प्रशासनिक दबाव में बी.एम.ओ आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर आए, दो स्वास्थ्य केंद्रों का प्रभार होने का दिया हवाला

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसको वर्षों से खंड चिकित्सालय का दर्जा प्राप्त होकर यहां बी.एम.ओ की नियुक्ति भी होती रही है तथा कार्यालय भी कुछ वर्षों पूर्व तक आम्बुआ में ही रहता रहा मगर दो-तीन वर्षों पूर्व कार्यालय के लेखापाल तथा बी.एम.ओ एवं जिला चिकित्सा अधिकारी की आपसी सामंजस्य के कारण कार्यालय अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर कर दिया गया तभी से कार्यालय आम्बुआ में पुनः स्थापित करने की मांग विभिन्न स्तरों पर उठती रही।

विगत दिनों आम्बुआ में बने नवीन स्वास्थ्य केंद्र भवन के लोकार्पण कार्य में पधारे प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव तथा क्षेत्रीय विधायक सुलोचना रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान के समक्ष क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बी.एम.ओ ऑफिस आम्बुआ में करने की मांग उठाई तो प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारी तथा जिलाधीश को इस और तत्काल ध्यान देने एवं कार्यालय आम्बुआ में ही संचालित करने के निर्देश दिए। पता चला है इसके बाद जिलाधीश द्वारा विगत दिनों आदेश निकालकर प्रभारी मंत्री को की गई शिकायत का हवाला देकर आम्बुआ में तत्काल कार्यालय पुनः प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया उसी के साथ साथ 9 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्हें भी कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों की शिकायत मिलने के बाद उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करने के बाद शाम को बी.एम.ओ डॉ गीत वर्मा, बी.ई.ई सवैसिंह चौहान आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नवीन भवन विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया अभी कुछ कार्य बाकी है जैसे ही ठेकेदार कार्य पूर्ण करवा देता है हम नवीन भवन में अस्पताल संचालित कर देंगे। इसके बाद पुराना भवन खाली हो जाने पर वहां के कमरों में बी.एम.ओ ऑफिस भी प्रारंभ कर देंगे तब तक आप लोग थोड़ा इंतजार कर ले तथा हमें सहयोग करें इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, भाजपा नेता तथा पूर्व उपसरपंच भरत माहेश्वरी, मुकेश कुलकर्णी, सारिक खान, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, साजिद शेख, असलम खान, आकाश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.