प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

ईसाई धर्म के ईश्वर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा विशेष प्रार्थना कर मनाया गया।

हमारे संवाददाता को आम्बुआ भयडिया फलिया स्थित प्रार्थना भवन के पादरी मुकेश डावर ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस 24-25 दिसंबर की दरमियानी रात मनाया जाता है। रात्री में विशेष प्रार्थना तथा 25 दिसंबर की सुबह प्रार्थना भवन तथा जहां चर्च है वहां चर्च में प्रभु यीशु को मानने वाले एकत्र होकर सामूहिक प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना में सब की खुशहाली की दुआ (प्रार्थना) की जाती है। आम्बुआ स्थित प्रार्थना भवन में सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हुए तथा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया मिठाई वितरित की गई। आम्बुआ के अतिरिक्त समीप ग्राम मोटाउमर की चिचानिया फलिया, आमखुट तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्त्री पुरुष बच्चे आदि एकत्र हुए तथा जन्मोत्सव मनाया। संगीत के साथ भजन तथा प्रार्थना एवं केरोल गीत गाए गए। उन्होंने बताया कि आम्बुआ में विगत 30-31 वर्षों से ईसाई धर्म के मानने वाले यहां जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं तथा प्रति रविवार प्रार्थना हेतु जुटते हैं आयोजन स्थल के बाहर पुलिस की माकूल व्यवस्था देखने को मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.