ईश्वर सभी जगह मौजूद है वह सब पर नजर रखता है प्रभु यीशु का आज जन्मदिन है इसलिए आप सभी को जन्मदिन की बधाई प्रभु यीशु आप सभी को स्वस्थ और खुशहाल रखें।
उक्त विचार जोबट विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सेना महेश पटेल ने आज आम्बुआ में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर ईसाई धर्मावलम्बीयों के कार्यक्रम में मंच से व्यक्त किये उन्होंने कहा कि मैं आज विधायक हूं तो उसमें आप सभी का योगदान है सभी समाज जनों के साथ ही ईसाई धर्म के मानने वालों का सहयोग में हमेशा याद रखूंगी जिन्होंने विधानसभा चुनाव में मुझे तथा कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने में अपना सहयोग दिया प्रभु यीशु आप सभी परिवार के साथ हमेशा खुश रहे सभी प्रभु यीशु के बताएं मार्ग पर चले तथा सेवा करते रहे कोई भी कार्य हो तो वह मुझे बताएं में कार्य पूर्ण करने का भरसक प्रयास करूंगी तथा हमेशा आप लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ी रहूंगी कार्यक्रम में समाज जनों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। पटेल के साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सरपंच रमेश रावत, अमान पठान, मस्तु बोहरा, कमलसिंह कनेश, लोगसिंह बामनिया, थानसिंह भयडिया, फादर मुकेश डावर, हुसैनी भाई, घनश्याम चौहान, साजिद शेख सिराज खां, मुफजल बोहरा , विक्रम सिंह रावत (सरपंच ढेकालकुआं) आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।