मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ पंचायत क्षेत्र के ढेचकुंडी फलिया निवासी पुलिस सेवा में लंबे समय तक विभिन्न स्थानों पर सेवा देने वाले श्री करण सिंह रावत के सेवानिवृत्त होने पर परिजनों तथा समाज जनों इष्ट मित्रों ने डीजे की धुन पर बग्घी में विशाल जुलूस निकालकर आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया। स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया।
