पुलिस थाना प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक, आगामी त्योहारों की व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रत्येक थानों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है उसी कड़ी में आम्बुआ थाने पर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर द्वारा एक बैठक आहूत की गई।

बैठक में आमंत्रित सदस्यों द्वारा अनेक प्रस्ताव पारित किये गये, जिनमें आगामी त्योहारों में आदिवासी संस्कृति का मेला यानि कि भगोरिया में वाहन पार्किंग,पेय जल विद्युत,टेंट आदि की व्यवस्था के साथ ही बाजार में बाइक स्टंट करने वालों पर कार्रवाई,हाट बाजार तथा भगोरिया मेले में हुड़दंग मचाने तथा छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी नजर रखे जाने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था, होली त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के अलावा कस्बे में सुरक्षा पर पैनी नजर रखने हेतु सी सी टीवी कैमरे लगाए जाने हेतु सक्षम व्यापारियों से सहयोग प्राप्त करने पर विचार किया गया, इसके अलावा अन्य अनोपचारिक चर्चा की गई।  बैठक में सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयडिया एवं वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी,असलम खां, साजिद शेख, मुस्तफा बोहरा, युवा नेता महेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि अमानुल्ला पठान,सकील कुरेशी सारिक खान, आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.