पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को स्कूल भेजें और शिक्षकों को चाहिए कि वे उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करें : नागरसिंह चौहान
मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है उनका विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है इसलिए पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को स्कूल भेजें साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी चाहिए कि वे बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करें।
उक्त उद्गार पीएमश्री शा उ मा वि आम्बुआ में आयोजित गेल इंडिया द्वारा प्रदत्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण समारोह में विधानसभा क्षेत्र आलीराजपुर के विधायक तथा म प्र शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, विशेष कर आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों को उच्च स्तर पर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है अभी तक पुस्तकें, गणवेश, साइकिल स्कूटी लेवटाप छात्रवृत्ति, छात्रावास आदि की व्यवस्था के साथ ही आज गेल इंडिया द्वारा प्रदत्त स्कूल बैग भी वितरण किए जा रहे हैं,अब पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को स्कूल भेजें साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी चाहिए कि वे बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करें।
