मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आज चैत्र मास की पूर्णिमा को अंजनी पुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, सुंदर काण्ड , हनुमान चालीसा पाठ किया गया तथा चोला चढ़ाया गया, तथा आरती पश्चात महाप्रसादी वितरण की गई।

आम्बुआ क़स्बे में शंकर मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पुजारी श्री शंकर लाल पारिख ने पूजा अर्चना कर आरती पश्चात महाप्रसादी वितरण की , इसी तरह समीप ग्राम भोरदू तथा कोटबू एवं बोरझाड के साथ ही गांधी आश्रम चौराहे पर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा भजन कीर्तन के साथ ही हनुमान जी को सुंदर चोला चढ़ाया गया तथा महाआरती पश्चात महाप्रसादी के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी प्राप्त की। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति आदि का विशेष सहयोग रहा।

