निजी खर्चे से रोड निर्माण का भूमि पूजन, तीन गांवों के निवासियों को होगा लाभ

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ

विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक तथा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण क्षेत्र वड़ी तथा पनवानी, भोरदू निवासियों को आवागमन में सुविधा हेतु लगभग तीन किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग निजी खर्च पर बनाने हेतु भूमि पूजन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र पनवानी तथा वड़ी के कृषक ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि पनवानी भोरदू  सड़क मार्ग का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को भोरदू जाने तथा खेतों में जाने हेतु सहूलियत  हो सके। मांग को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना पटेल तथा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने निजी खर्च से इन तीन किलोमीटर मार्ग के निर्माण का निर्णय लिया इसके लिए तीनों ग्रामों के निवासियों कृषकों ने अपनी कृषि भूमि का कुछ हिस्सा दान में दिया है दानदाताओं का आभार मानते हुए पटेल दंपति ने आज 15/03/24 को तीनों ग्रामों के सरपंचों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया विधायक द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई है कि आगामी दिनों में वर्षा पूर्व इस मार्ग को पक्का बनाने की स्वीकृति प्रदान करें।

भूमि पूजन अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमान पठान, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ राजेंद्रसिंह राठौर (पूर्व सांसद तथा विधायक प्रतिनिधि) एवं मुस्तफा बोहरा, राजू पटेल, कमलसिंह कनेश, राकेश बघेल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे विधायक श्रीमती सेना पटेल ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि  विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त की है तथा कई प्रस्ताव लंबित है जिनकी शीघ्र स्वीकृति की संभावना है क्षेत्र में करोड़ों के कार्य होंगे।

Comments are closed.