नवरात्रि की पंचमी तिथि को मातृशक्ति ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यह समय नौ दुर्गा की पूजा-अर्चना का चल रहा है घरों तथा मंदिरों एवं मूर्ति स्थापना पंडालों में विभिन्न प्रकार से माता रानी की पूजा आराधना की जा रही है सुबह शाम पूजा आरती तथा रात्रि में गरबा रास के आयोजन हो रहे हैं। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चुनरी यात्रा का आयोजन तो हुआ मगर इस वर्ष नौ देवियों के स्वरूपा मातृ शक्तियों ने इस आयोजन को पूरा किया।

नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव  के कार्यक्रम क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे रात्रि में गरबा पंडालों में डांडिया रास किया जा रहा है आम्बुआ में प्रतिवर्ष नवरात्रि की पांचवीं तिथि को विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाती है इस वर्ष  यह चुनरी यात्रा माता बहिनो ने (महिला मंडल) निकालने का बीड़ा उठाया तथा महिला मंडल ने आज विशाल चुनरी यात्रा शंकर मंदिर प्रांगण से निकालते हुए कस्बे से होकर अंबे माता मंदिर (टेकरी वाली) तक जाकर माताजी को चुनरी उड़ाई तथा माह आरती पश्चात माह प्रसादी का वितरण किया गया यात्रा में आम्बुआ के अतिरिक्त अन्य स्थानों से भी माता भक्तों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.