नवरात्रि की पंचमी तिथि को महिला मंडल द्वारा निकाली जाएगी चुनरी यात्रा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में इस समय आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जा रही है जगत जननी मां अपने नौ स्वरूपों में भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर रही है लगभग हर सनातनी हिंदू परिवारों में माता रानी की भक्ति विभिन्न रूपों में की जा रही है यहां पांचवी नवरात्रि को विशाल चुनरी यात्रा निकाली जा रही है जिसमें महिला पुरुष बच्चे सभी सहभागी बनते रहे हैं इस बार चुनरी यात्रा की तैयारी आम्बुआ की सनातनी माता बहनों ने की है तथा महिला मंडल श्री शंकर मंदिर प्रांगण से 30 सितंबर की लगभग 3 बजे विशाल चल समारोह के साथ महिला मंडल चुनरी यात्रा निकालने जा रही है उनको बाहरी सहयोग सनातन सर्व हिंदू समाज के युवक भी कर रहे हैं चुनरी यात्रा कस्बे से होती हुई टेकरी वाली अंबे माता मन्दिर पहुंचेगी जहां पर माता रानी को चुनरी ओढ़ाई जा कर यहां आरती पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा चुनरी यात्रा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आम्बुआ के अतिरिक्त बोरझाड़, अलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर, उदयगढ़, खट्टाली के श्रद्धालु सहभागी बन रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.