देश भक्ति ऐसी की विदेश से मतदान करने भारत पहुंचा युवक

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भारतीय लोकतंत्र हिंदुस्तान की आत्मा है लोकतंत्र हेतु जब देश में चुनाव होते हैं तब चुनाव आयोग तथा राजनीतिक पार्टीयां देश हित में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हैं जिसका असर देश में ही नहीं अपितु विदेशों में बैठे भारतीयों को भी इस महान यज्ञ में आहुति देने भारत में खींच लाती है।

             भारतीय लोकतंत्र में मतदान का अधिकार प्रत्येक वयस्क भारतीय को मिला है यही कारण है कि विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव हो चुनाव आयोग तथा राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों के आव्हान पर सब खींचे चले आते हैं विदेशों में रहने वाले अनेक मतदाता भी देश प्रेम की डोर में बंधे रहकर भारत आ जाते हैं ऐसे ही एक युवक मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के छोटे से कस्बे के रहने वाले मोहम्मद अली पिता अशगर अली बोहरा (आम्बुआ वाला) भी कुवैत से लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु विगत एक सप्ताह से आया हुआ था जिसने 13 मई को अपना मताधिकार का उपयोग कर देश की प्रगति में अपना अमूल्य मत देकर देशभक्ति का संदेश दिया।

Comments are closed.