दीवार में सेंध मारी कर पांच बकरे बकरियां निकाल ले गए चोर

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आम्बुआ क्षेत्र में इन दिनों रात्रि में चोरों की आमद बढ़ती जा रही है, बरसात का मौसम होने से चोरी करने में आसानी होती है। इसी का फ़ायदा उठा कर बीती रात एक कृषक के खेत पर बने मकान से अज्ञात चोर दीवार में सेंध मारी कर पांच बकरे बकरियां निकाल कर रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पुलिस थाना स्टाप ने मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की है।

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में विगत दिनों से चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं, बारिश का मौसम होने से चोरों को चोरी करने में आसानी होती है मकानों में सीलन के कारण उनमें सेंधमारी करने में आसानी होती है,साथ ही वर्षा की बूंदों के कारण उठने वाले शोर के कारण घरो में रहने वाले लोगों को भी आवाज सुनाई नहीं देती है,

ऐसे ही मौसम का लाभ उठा कर बीती रात आम्बुआ आवास फलिया निवासी एक कृषक जालमसिंह पिता झेंतरा के खेत में बने पक्के मकान की पिछली दीवार में सेंध लगाकर कर पांच बकरे बकरियां अज्ञात चोर निकाल कर लेजाने में सफल हो गए,।

मकान खेत में बना हुआ है तथा उसमें कोई रहता भी नहीं है सूना स्थान होने का लाभ अज्ञात चोर उठाने में कामयाब हो गए । मकान मालिक को घटना को जानकारी सुबह तब लगी जब वह अपने पुराने घर से इस मकान पर गया, तथा मकान का दरवाजा खोला तो दंग रह गया,घर से तीन बकरियां तथा दो बकरे गायब थे तथा पीछे की दीवार में बड़ा छेद था माजरा समझ वह घर भागा तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी,खबर फैलते ही लोगों का घटनास्थल पर हुजुम लग गया, सूचना पुलिस थाना आम्बुआ को दी गई जहां से थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर स्टाफ सहित घटना स्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया, उन्होंने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि यह मकान सुनसान इलाके में स्थित है तथा इसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने से अज्ञात चोरों को चोरी करने का मौका मिल गया, खोजबीन शुरू हो गई है तथा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्मरण रहे कि लगभग एक माह पूर्व एक दूध पार्लर में भी चोरी की कोशिश की गयी थी मगर वे कामयाब नही हो सके थे,,8 अगस्त की दरमियानी रात को बस स्टेंड के समीप स्थित कन्या एवं बालक प्राथमिक विद्यालय के ऊपर पानी के रिसाव से बचाव हेतु डाली गई तिरपाल तथा मध्यान्ह भोजन सामग्री एवं गैस सिलेंडर आदि अज्ञात चोर निकाल कर लेजाने में सफल हो गए थे, अभी दो दिन पूर्व पत्रकार विश्वकर्मा के निवास पर भी चोरी का असफल प्रयास किया गया था, क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है, पुलिस गस्त कर रही है मगर जवानों की संख्या कम होने तथा खेतों में खड़ी फसलों की आड़ का फायदा चोर उठा रहे हैं, नागरिकों की जिला पुलिस अधीक्षक से अपील है कि आम्बुआ थाने में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि रात्रि कालीन गस्त की परेशानी से बचाव हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.