दाऊदी बोहरा समाज के नन्हे मुन्ने बच्चो ने किया रोजा

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

दाऊदी बोहरा समाज में वर्ष में एक बार नन्हे मुन्ने बच्चों को रोजा कराया जाता है, जिसे मोतिए_सवालात के नाम से जाना जाता है। आज के दिन इस रोजे को सम्पूर्ण विश्व में दाऊदी बोहरा समाज के छोटे से छोटे बच्चो से लगाकर बुजुर्गो तक रोजा करना फरीजत और बेहद सवाब का माना जाता है।

रज्जब माह की 27 तारीख को यह रोजा पूरी आस्था और निष्ठा के साथ किया जाता है। आम्बुआ ग्राम के भी बच्चो ने भी आज रोजा रखा है जिसमे सबसे कम उम्र की इन्सिया यूसुफ बोहरा, सकीना हुसैन कोहा, नफीशा हुसैन कोहा ने12 माह की बच्ची ने भी पूरे दिन 13 घंटे का रोज़ा किया। साथ ही ग्राम के 30 से 40 बच्चों ने भी रोजा रख कर परिजनों को सबाब में सामिल किया। बोहरा समाज के इन नन्हे मुन्ने बच्चो के रोजा रखने पर वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, सरपंच रमेश रावत ने बच्चो एवं परिजनों को मुबारकबाद पेश करते हुवे, उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Comments are closed.