दाउदी बोहरा जमात ने मिलादुन्नबी पर स्काउट बैंड के साथ भव्य जुलूस निकाला

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

हम होंगे कामयाब एक दिन,भारत माता की जय और वंदे मातरम् की गूंज के साथ आज आम्बुआ में दाऊदी बोहरा जमात द्वारा भव्य तथा विशाल जुलूस जमात के एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाला गया जुलूस में बच्चे हाथों में तख्तियां लिए शिक्षा प्रद नारों के साथ बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के संदेश दे रहे थे।

क़स्बे में आज दाऊदी बोहरा जमात द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जमात के मुल्ला बुरहानुद्दीन वजीही के मार्ग दर्शन में मोहम्मदी स्काउट बैंड की मनमोहक धुन जिसमें हम होंगे कामयाब एक दिन, वंदे मातरम्  तथा अनेक राष्ट्र प्रेम से संबंधित गीत अपनी अनुपम छटा बिखेर रहे थे, जुलूस में छोटे छोटे बच्चों के हाथों में प्रेरणादायक नारों से सजी तख्तियां जिसमें छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने के संदेश प्रमुख थे, साथ ही जुलूस में आगे आगे धार्मिक ध्वज के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को लेकर समाज जन चल रहे थे,इस कार्यक्रम में वाली मुल्ला शब्बीर भाई,शेख मुल्ला हुसेनी भाई,शेख मुल्ला मोहम्मद भाई, शेख मुनब्बर हुसैन,शेख सैफुद्दीन भाई आदि मौजूद रहे, जुलूस क़स्बे से होकर पुनः मस्जिद पहुंच कर समाप्त हुआ, मस्जिद में मजलिश का आगाज हुआ तथा देश, प्रदेश एवं गांव में अमन-चैन की दुआ मांगी गई,एक दिन पूर्व रात्रि में धर्म गुरु सैयदना साहब के बाअज(प्रवचन)का प्रसारण देखा सुना गया, दाउदी बोहरा समाज को अन्य समाज जनों ने ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.