त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

दीपोत्सव के बाद क्षेत्र के धर्म स्थलों पर अन्नकूट महोत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं आम्बुआ में पहले श्री राम मंदिर तथा उसके बाद संकटमोचन हनुमान मंदिर में तथा आज 29 अक्टूबर को आम्बुआ – अड़वाडा मार्ग पर आवास फलिया में नवनिर्मित त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर प्रथम अन्नकूट महोत्सव का आयोजन मंदिर समिति द्वारा जनसहयोग से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।

दोपहर को भूत-भावन भगवान शिव की महाआरती पश्चात विभिन्न प्रकार की मिश्रित सब्जियों से निर्मित महाप्रसादी का भोग अर्पण कर शिव भक्तों को वितरित किया गया, जिसमें आम्बुआ के अतिरिक्त समीप ग्राम बोरझाड,अगौनी अड़वाडा, झौरा हीरापुर के शिव भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.