त्योहारिया हाट बाजार में उमड़ा जनसैलाब जमकर हुई खरीदारी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में दीपोत्सव के पूर्व लगने वाले हाट बाजार को त्योहारिया हाट कहते हैं जिसमें पर्व से संबंधित सामग्री की खरीदी की जाती है आज 29 अक्टूबर को आम्बुआ में साप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का लाखों रुपयोंका व्यापार होने का अनुमान है।

दीपों का पर्व दीपावली का शुभारंभ आज धनतेरस से आरंभ हो गया बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, त्योहार पूर्व विभिन्न प्रकार की दुकानें सज गई आज आम्बुआ में साप्ताहिक हाट बाजार में जमकर भीड़ देखी गई ग्रामीणों ने त्यौहार से संबंधित सामान जिसमें मिट्टी के दीपक बर्तन घोड़े तथा खाद्य सामग्री, कपड़े बर्तन, आतिशबाजी, सजावट के सामान के अलावा क्षेत्र में विशेष रूप से बकरे, मुर्गों आदि की जमकर खरीदारी की गई एक अनुमान के अनुसार बाजार में लाखों का धंधा व्यापार हुआ होगा अभी तीन चार दिनों तक बाजार में ऐसे ही रौनक नजर आने की संभावना जताई जा रही है व्यापारियों में हर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.