डोल ग्यारस पर भगवान का डोला निकाला गया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी को मनाने के बाद उनका डोला उत्सव डोल ग्यारस को मनाया गया बैंड बाजा के साथ विशाल शोभायात्रा भजनों की धुन पर महिला पुरुष तथा बाल शिव भक्त मंडल के बच्चे नृत्य करते हुए जमकर झूमे हथनी नदी तट पर आरती तत्पश्चात प्रसादी वितरित की गई । आम्बुआ से कई श्रद्धालु खट्टाली स्थित श्री चारभुजा नाथ के दर्शनार्थ  पैदल चलकर गए। 

आम्बुआ श्री राम मंदिर के पुजारी श्री शंकर लाल पारीख ने बताया कि देव झुलनी या डोल ग्यारस पर प्रतिवर्षानुसार भगवान का डोला बैंड बाजों के साथ कस्बे में धूमधाम से निकाला  गया जिसका सनातन हिंदू परिवारों ने स्थान स्थान पर पूजन किया भजनों की धुन पर भक्तजन जमकर झूमे  यह विशाल शोभायात्रा हथनी नदी पर पहुंची जहां पर भगवान का जलाभिषेक किया गया तथा शंकर मंदिर प्रांगण में महा आरती पश्चात हरियाली का प्रसाद चारभुजा किराना स्टोर के विपिन जगदीश राठौड़ परिवार की ओर से वितरण किया गया। हमारे संवाददाता को भरत महेश्वरी ने बताया कि ग्राम खट्टाली में स्थित क्षेत्र का एकमात्र प्राचीन चारभुजा नाथ के दर्शनार्थ कई श्रद्धालु आम्बुआ से पैदल चलकर खट्टाली पहुंचे जहां पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान के दर्शन किए आम्बुआ से प्रतिवर्ष अनेक भक्त वहां जाते रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.