मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी को मनाने के बाद उनका डोला उत्सव डोल ग्यारस को मनाया गया बैंड बाजा के साथ विशाल शोभायात्रा भजनों की धुन पर महिला पुरुष तथा बाल शिव भक्त मंडल के बच्चे नृत्य करते हुए जमकर झूमे हथनी नदी तट पर आरती तत्पश्चात प्रसादी वितरित की गई । आम्बुआ से कई श्रद्धालु खट्टाली स्थित श्री चारभुजा नाथ के दर्शनार्थ पैदल चलकर गए।
