डोल ग्यारस पर बैंड बाजों के साथ भगवान का डोला निकाला गया

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी को मनाया गया तथा आज देव झुलनी एकादशी पर उनका भव्य डोला कस्बे में निकाला जाकर हथिनी नदी में स्नान बाद महाआरती की गई।

आम्बुआ श्री राम मंदिर प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण का भव्य पालकी (डोला) भक्तों ने अपने कंधों पर उठाकर निकाला बैंड की मधुर स्वलहरियों तथा मनमोहक भजनों पर  श्रद्धालु जमकर झूमे। भगवान का डोला कस्बे में निकाला गया जिसका स्थान स्थान पर भव्य स्वागत पूजन महिलाओं द्वारा किया गया जुलूस में आलकी  की पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, प्रभु आपकी जय हो उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। कस्बे में घूमने के बाद डोला हथनी नदी पहुंचा जहां भगवान को जल में स्नान करया गया इसके बाद शंकर मंदिर प्रांगण में भगवान की पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई पुजारी शंकर लाल पारीख ने आरती पश्चात फरियाली खिचड़ी, मौसमी ककड़ी फलों आदि की महा प्रसादी वितरित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.