जल प्रदाय ट्यूबवेल की मोटर जली, नई मोटर बोर में गिरने से जल वितरण व्यवस्था चरमराई

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने तथा विजय सरपंचों को प्रमाण पत्र एवं शपथ विधि तथा पंचायत का कार्यभार प्रशासनिक अधिकारी के पास होने से कई परेशानियां ग्राम पंचायत क्षेत्रों में खड़ी होने लगी है। जिले की बड़ी पंचायतों में शुमार आम्बुआ ग्राम पंचायत भी ऐसी समस्या से रूबरू हो रही है।

यहां विगत तीन-चार दिनों से जल प्रदाय कार्य में बाधा आ रही है, जिसके लिए टैंकरों से जल प्रदाय किया गया। आम्बुआ ग्राम पंचायत द्वारा संचालित नल जल टंकी में जलापूर्ति करने वाले ट्यूबवेल की मोटर वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण जल गई। पंचायत द्वारा नई मोटर क्रय कर जब बोर में डाली गई तो पुराने पाइप के आटे (ग्रीप)  खराब (स्लिप) हो जाने के कारण मोटर अंदर गिर गई। जिस कारण कस्बे में विगत तीन-चार दिनों से जल प्रदाय नहीं हो पा रहा था। मगर प्रशासनिक अधिकारी एवं सचिव भाबर तथा नवनिर्वाचित सरपंच जिन्हें अभी जीत का प्रमाण पत्र और जिनका शपथ विधि एवं जिन्हें अभी कार्यभार नहीं मिला है ने मिलकर व्यवस्था को संभालते हुए पाइप निकाल कर मरम्मत हेतु भेजने के बाद आज 11 जुलाई को कस्बे में टैंकर से जल प्रदाय कर नागरिकों को जल उपलब्ध कराया है। अति शीघ्र टंकी से जल प्रदाय करने का आश्वासन दिया।

मोटर जल जाने तथा दूसरी मोटर बोर में गिर जाने से जल प्रदाय में परेशानी हुई है अति शीघ्र सुचारू रूप से जल प्रदाय किया जाएगा।

सचिव भाबर 

अचानक मोटर जल जाने एवं दूसरी मोटर भी अंदर गिर जाने से जल प्रदाय नहीं हो सका। जब तक मोटर चालू नहीं हो जाती टैंकरों से जल प्रदाय किया जाएगा।

रमेश रावत, नवनिर्वाचित सरपंच आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.